हमारे अधिकतम राजनेताओ के शब्दकोष में "ईमानदारी" शब्द होता ही नहीं है- अंकुर मिश्र "युगल"


माननीय मंत्री जी कह रहे है "हमारे पास अलादीन का चिराग नहीं है "!अरे आप ये क्या बोल रहे है आपके मंत्रालय से ही कुछ दिन पहले खबर आई थी की "हम बहुत जल्दी ही महंगाई पर काबू पा लेगे" !तब कोई खजान हाथ लगा था क्या ?यही तो समझ में नहीं आता कम से कम चुनाव के बाद के वादों को तो पूरा करिये!जी हाँ मै बात कर रहा हू अपने वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की जिन्होंने कुछ दिन पहले देश की सबसे बड़ी समस्या "महंगाई" को काबू करने की बात कही थी ,अब ये बोल रहे है "हमारे पास कोई अलादीन का चिराग नहीं है" अरे आप के पास "देश की वो सम्पूर्ण शक्तियां तो है,जिन्हें जनता ने आपको प्रदान की है"आप स्विस बैंको में जमा पैसा भारत ला सकते है, अप भ्रष्टाचार को खत्म करने में अपनी शक्तियों का उपयोग कर सकते है,और ऐसे ही अनेक कम आपके आदेशो का इंतजार कर रही है ! माननीय मंत्री जी देश की सोचिये यह कोई व्यक्ति विशेष का जीवन नहीं है, आपको इसी जनता ने वहाँ पहुचाया है,यह देश भी उन्ही सब का है!यहाँ वाद-विवाद या हिम्मत हारने से काम नहीं चलने वाला मंत्री जी,आपको जनता ने इसलिए नहीं भेजा की आप उस कुर्सी पर बैठकर ऐसे जबाब दे !देश की जनता का विकास ही आपका कर्तव्य है! मै सोचता हू यदि प्रत्येक मंत्री अपने कर्तव्यों का निर्वाहन इमानदारी से करे तो "भारत" को विकसित होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती ! लेकिन लगता है हमारे अधिकतम राजनेताओ के शब्दकोष में "ईमानदारी" शब्द होता ही नहीं है !अरे अलादीक का चिराग तो अलादीन के पास भी नहीं था उसे भी खोजना पड़ा था! मंत्री अब ऐसे शब्द मत कहियेगा,वर्ना जनता अब कुछ ज्यादा ही समझदार हो गई है,अब वो इतने समय से आपको देख रही है आपसे जबाब मांग सकती है और हाँ जबाब भी "पाई-पाई का

18 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

बिलकुल ठीक है भई, लेकिन स्विस बैंक को तो छोडो जो पैसा वित्त बिभाग लगा सकता है जनकल्याण में वो तो लगाये! स्विस बैंक का पैसा तो कोई मर्द ही ला सकता है, और अभी हमारी सरकार में ऐसा कोई है नहीं@ तो जो कर सकते है वो करे फालतू की बयानबाजी करने की बजाय

gandamunda1 ने कहा…

bhai jo aadmi imandaar hai ,weh neta ho hee nahi sakta.iss trha jo neta hai weh imandaar nahi ho sakta.

अंकूर मिश्र "युगल" ने कहा…

@J.P. पता है नरेगा से तिगुना पैसा है, केवल उस पैसे के दम पर देश की गैबी दूर कर सकते है,पर सोचते ही नहीं है !!!

अंकुर मिश्र "युगल" ने कहा…

लेकिन आज जरुरत है "ईमानदारी" की वर्ना "भारत" भारत नहीं रहेगा!!!

Nitin ने कहा…

Abe kyo pareshan rahta hai tu...

Er. Ankur Mishra'yugal' ने कहा…

@Nitin देश की समस्या है अप भी समझो!!!!

डॉ निरुपमा वर्मा ने कहा…

स्विस बैंक का पैसा ?----कितनी चिंता सबको ,लेकिन कुबेर कम्पनी गरीब जनता का पैसा ले गयी उसका क्या ???????

K@m@l singh ने कहा…

सारे नेता चोर है जिसको देखो खाय,हरिश्चंद्र उसको कहो जो ना पकड़ा जाय समस्या इस बात की है कि हम चुने किसे यंहा तो सभी भ्रस्ट है हम लोग केवल ये देख सकते है कि उनमे से सबसे कम कौन है उसको ही चुनना पड़ता है अंकुर जी और हम और
आप कर भी क्या सकते है,अब आप कोई सा भी
उदाहरण ले लीजिये उससे नेताओ को अगर सजा मिल भी गयी तो हमारी जो आर्थिक हानि होती है उसकी क्षतिपूर्ति का तो कोई आवश्यक उपाय हमारे पास है नहीं इस पूरे ढांचे को ही बदलने कि आवश्यकता है.........

Er. Ankur Mishra'yugal' ने कहा…

@nirupma ji desh ko vikash ki jarurat hai aur vikas ke liye jarurat hai paiso ki jo inhi sab tariko se ayega,jo kendra sarkar ke niyantran me hai..

Er. Ankur Mishra'yugal' ने कहा…

@kamal ji yahi to samasya hai, hamre desh ka paisa jata kaha hai kya yaha kami hai, ji nahi !! ham khud chor ho rahe hai n ham kyo mantriyo, prashashanik adhikariyo ko paise dete hai kyo bhrashta failate hai!!
aur ha sarkar bhi puri doshi hai .
kasab ke kharche ko lijiye, aur kai atankawadiyo ko lijiye jo aj hamari sarkar ke mehman bane huye hai...

Er. Ankur Mishra'yugal' ने कहा…

Ap sabhi ko dhanyavad isi tarah apni pratikriyaye dete rahe...

संतोष कुमार "प्यासा" ने कहा…

Avshyk Evm Chintneeya Mudda,
Sahi Kaha AApne,

Ankur Mishra "Yugal" ने कहा…

@Santosh sahi kaha par ab sochane se kam nahi chalega jinake pas shakti hai unhe use karna hoga...

Ankur Mishra "Yugal" ने कहा…

Apni Pratikriyaye facebook me publish kare...

http://www.facebook.com/#!/home.php?sk=group_145504155506719&ap=1

Ajam King Khan ने कहा…

Achchha hai lage raho, balak....

Umar... ने कहा…

Niccccc

Ankur Mishra "Yugal" ने कहा…

@Umar Thanxxxx

Ankur Mishra "Yugal" ने कहा…

@Ajam yaaa kosish kar rahe hai...
Thanx for commenting....