हर विधेयक को जनता की मंजूरी जरुरी है !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!



हम ऐसे राष्ट्र में निवास करते है जहाँ प्रतिदिन कोई न कोई नियम कानून सरकर द्वारा जरुर बनाया जाता है
ऐसे में हम क्यों न एक ऐसी तकनीक विकसित करे जो प्रत्येक सरकारी विधेयक तक जनता का निर्णय पंहुचा सके !
मेरे व्यक्तिगत विचार से ऐसी तकनीक को हम ATM आधारित तकनीक से ले सकते है !
वर्तमान में हमारी जनगणना 2011 चल रही है जिसके बाद एक राष्ट्रिय पहचान पत्र बनाने की बात कही गयी है ! हमारी सरकार को चाहिए की वह इस पहचान पत्र में थोडा सा सुधर करके इसे थोड़ी मेमोरी देकर एक ''ATM'' कार्ड का स्वरुप दे देदे इस कार्ड में व्यक्ति की जानकारी हो जो राष्ट्रिय पहचान का कम करे औत यह वोटर कार्ड का भी का कम करे तथा इसके जरिये हमें ऐसी मशीन लगानी चाहिए जिसके जरिये हम किसी विधेयक में अपनी प्रतिक्रिया दे सके !!!!
हाँ हमें मशीन लगाने में दिक्कत हो सकती है पर इससे हमें अनेक लाभ होगे ......
1.) हमारी जनता सरकारी निर्णयों एवं विधेयको पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकती है !
2.)हम इस मशीन के जरिये देश के बार बार होने वाले चुनावो के खर्च को कम क्या बहुत कम कर सकते है !
3.)किसी सामूहिक समस्या को हम सामूहिक rup से सरकार तक पंहुचा सकते है !
4.)इस कार्ड में हमारी साडी जानकारी हो जो सुरक्षा व्यवस्था में हमारी सहायता करे !
इसके आलावा भी अनेक लाभ होगे जो हमें इस तकनीक को सुरु करने के बाद दिख सकते है !
अतः मै सरकार से निवेदन करुगा की इस छोटी सी पहल पर विचार जरुर करे !!!!

हमारी सरकारे समस्यायों का समाधान जल्दी कर सकती है पर नहीं.....


जब देश गरीबी व भ्रष्टाचार जैसे कष्टों से गले मिला कर चल रहा हो और देश कि मौजूदा सरकार मुद्रास्फीति दिखाकर लोगो के घावो में मरहम लगा रही हो , तब ऐसी स्थिति में मौजूदा विपक्ष कि स्थिति अत्यंत मजबूत होनी चाहिए ,लेकिन आज जो दशा हमारे देश के विपक्ष कि है वह अत्यंत दयनीय है इसके सभी सदस्य आपस में ही युद्ध में व्यस्त है तब ऐसी स्थिति में हमें देश के लिए कुछ करना चाहिए अथवा नकारात्मक परिणाम हम जानते ही है !
लेकिन यदि हप सरकार को सुधरने का प्रयास करते है तो उसके पास ''बहु मत'' है हमारा उस पर प्रभाव शायद ही पड़े अतः ऐसी स्थिति में हमें विपक्ष को मजबूत करना चाहिए जिससे हमारा देश गर्त में जाने से बच सके !
विपक्ष को मजबूत करने से सरकार द्वारा लाये गए जबरन विधेयको को स्वीकृति नहीं मिलेगी और जन समूह को इसका लाभ मिलेगा !
आखिर हमें बोफोर्स घोटाले , भोपाल गैस आपदा के परिणाम भी चाहिए ! हमें हमारी महगाई के कारण चाहिए ! हमें उनके लिए न्याय चाहिए जिन्होंने मुंबई बम ब्लास्ट में जाने दी !यह सब हम लगातार देख रहे है और साथ ही हम यह भी देख रहे है कि आज देश के सबसे सुरक्षित व्यक्तियों में "अजमल कसाब और अफजल" जैसे लोग है जिन्होंने देश कि सुरक्षा ही ख़त्म कर दी !
क्या हमारी सरकारे इन समस्यायों का समाधान जल्दी नहीं कर सकती है पर नहीं !
क्या हमारी सरकार उसी खर्च को बचाकर देश हित में नहीं लगा सकती है पर नहीं !
पर हमें ऐसा ही करवाना होगा यदि हमें समाज में अपने आप को और विश्व में अपने भारत को देखना है तो !
इस कार्य के लिए प्रथम प्राथमिकता हमें अपने विपक्ष को मजबूत करना है उन्हें किसी तरह संगठित करना है और उनसे देश हित में कार्य करवाना है !!!!
अथवा भविष्य के परिणामो कि कल्पना आप खुद आज से कर सकते है !!!!!!!!