कौन सा जोगी ये मजहब लाया..?

कौन सा जोगी ये मजहब लाया..?
हिन्दू का बना चेटका 
मुल्ला का घर कबर 
कौन है ये खुदा ऊपर 
जिसने तवारीख पढाया
कौन सा जोगी ये मजहब लाया..?
सुबह को शाम की 
शाम को सुबह की
जिसने अकल्याण के अंकुर'ण का
भयावह सन्देश भिजवाया
कौन सा जोगी ये मजहब लाया..?
एक खुले आम कहता है 
बगावत का एलान करता है 
खुद को जंगली और 
संसार को है जंगल बनाया
कौन सा जोगी ये मजहब लाया..?
ओ मसीहा, भगवान, मअल्लाह 
क्या एक आदमी-औरत नहीं थे गवांरा
हिन्दू, मुसलमान,इसाई में 
इन्हें भी बाँट डाला 
और बांटा भी तो ऐसा की 
'
मानव ने ही मानव को काट डाला'
कौन सा जोगी ये मजहब लाया..?

कोई टिप्पणी नहीं: