कृपया खाने के अपव्यय को रोकिये..............


क्या आपको भरपूर्ण पेट खाना मिल रहा है ????
पर हजारो लोग ऐसे है जिन्हें ये भी नसीब नहीं होता है !
यहाँ सोचनीय यह है की इस स्थिति में बच्चो का क्या हल होता होगा!
यहाँ यह कल्पना आप केवल अपने बच्चो पर लागु करके जन सकते है !
इसी समस्या के थोड़े बहुत निनाद के लिए मै अपने पास आये एक मेल को आप तक स्थानांतरित कर रहा हूँ कृपया पढ़े अवश्य.......
************************************************************************************
"अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में )पर फ़ोन करें - यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड हेल्पलाइन है । वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे।
इस अन्न से उन बच्चों का पेट भर सकता है!
हम चुटकुले और स्पाम मेल अपने दोस्तों और अपने नेटवर्क में करते हैं ,क्यों नहीं इस बार इस अच्छे सन्देश को आगे से आगे मेल करें ताकि हम भारत को रहने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह बनाने में सहयोग कर सकें -
'मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं ' - हमें अपना मददगार हाथ देंवे ।
भगवान की तसवीरें फॉरवर्ड करने से किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं पर एक मेल अगर भूखे बच्चे तक खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है. कृपया क्रम जारी रखें !!!!!
*************************************************************************************
For more Help...........
http://www.childlineindia.org.in/

1 टिप्पणी:

राजीव तनेजा ने कहा…

सार्थक एवं विचारणीय पोस्ट