देश की युवा प्रतिभाओ को सही प्रतिभा को चुनकर उसका साथ देने की जरुरत है ...........


आखिरकार भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा इकाई को कोई कुशल खेवन हार मिल ही गया!
लगातार बिगड़ते समीकरणों के बीच अब भारती जनता पार्टी को पालिक हार के दुस्वप्नो से बहार आकर विजय अभियान की सुरुआत करने की जरुरत है
अब पार्टी में लगातार बल का समार्जन होता नजर आ रहा है !
वो चाहे पार्टी के चहेते नेताओ की गृह वापसी हो!!!!!!!!!!!!
अथवा
पार्टी की युवा मोर्चा इकाई की कमान श्री अनुराग ठाकुर के हाथों में सौपना हो !
जी हाँ हम बात कर रहे है "भारतीय जनता युवा मोर्चा" जो अपने आप में युवाओं का एक समूह है !
जिसने देश की राजनीती को परिवर्तित कर दिया है जो जोश और उत्साह से समार्जित है,
परन्तु इन सब के बावजूद जो
लगातार नेत्रित्व की कमी से जूझ रही थी !!
इस कठिन विपदा में आखिरकार भाजपा को अनुराग ठाकुर के रूप में एक कुशल भाजयुमो अध्यक्ष मिल ही गया !
जी हा "अनुराग ठाकुर" जिन्होंने अपना राजनितिक जीवन हिमांचल प्रदेश के हमीरपुर से सुरु करा तथा अपना प्रमुख शौख क्रिकेट भी साथ में ही रखा और हिमांचल क्रिकेट एसोसिएसन के अध्धयक्ष भी रहे! लगातार दो बार से हमीरपुर जैसी प्रसिध्ध लोक सभा सीट से सांसद भी है !
स्पष्ट द्रिस्थाव्य है की ऐसी महान प्रतिभा भाजयुमो को किस मुकाम तक नहीं पंहुचा सकती है!
बस इस कार्य के लिए जरुरत है तो देश की युवा प्रतिभाओ को सही प्रतिभा को चुनकर उसका साथ देने का !
आशा है इस बात पर देश के युवा विचार जरुर करेगे !!!!!!!!!!

2 टिप्‍पणियां:

Er. Ankur Mishra'yugal' ने कहा…

Tippani jarur Kariye..
Please...
thinking share kariye,,,,,

amrita katara ने कहा…

lagta hai ab bjp ka samay ane wala hai or bjp ke bhagya jaag uthe hai well dekhna ye hai ki bjp ke ye pyaras kitne safal ho pate hai kya janta inko swikar kregi

thanks

amrita katara
www.bharatkesari.com