पुराने ताकतवर नेताओ की गृह वापसी कांग्रेस के सामने एक मुसीबत खड़ी कर सकती है!...


तमाम पुराने ताकतवर नेताओ की गृह वापसी कांग्रेस के सामने एक मुसीबत खड़ी कर सकती है!
अब भाजपा में लगे ग्रहण के समाप्ति का समय आ चुका है.!
अब ऐसा लग रहा है है की पुराने ताकतवर नेताओ के टीम में वापसी से भाजपा पुनः अपने पुराने रंग में दिख सकती है!
क्योकि ये वही हस्तिय है जिन्होंने जनता पार्टी को देश में उसकी शान दिलाई थी!
भाजपा को केंद्र में पहुचाया था!
अतः कांग्रेस सरकार को यदि दोबारा सप्ता में आना है कम से कम अब तो कुछ देश के लिए सोचे!
उसके मंत्रियो व पूरी सरकार ने अपनी कुर्सियों के लिए स्तीफे,संगोष्ठी जैसे खेलो को खूब खेला है लेकिन अब इनसे काम नहीं चलने वाला!
अब तो विकाश ही एकमात्र सहारा है, वही ऐसा ब्रह्मास्त्र है जो देश व सरकार दोनों को विकाश के मार्ग पर ले जा सकता है!!!!!

कोई टिप्पणी नहीं: